पाकिस्तान की सीमा और भारत के सचिन इन दोनों की प्रेम कहानी की चर्ची सोशल मीडिया पर वायरल है। दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं इसलिए सीमा अपने मुल्क को छोड़कर चार बच्चों के संग हमेशा के लिए भारत अपने प्रेमी के पास रहने आ गई हैं। वहीं सचिन भी इनके दीवाने है और इनके चार बच्चों को अपनाकर सीमा के साथ आजीवन रहना चाहते हैं। हालांकि सीमा पर जासूस होने की आशंका जताई जा रही है जिसकी जांच जारी है। वही सीमा के पूर्व पति हैदर सीमा को वापस पाक भेजने के लिए भारत सराकर से अपील कर रहे हैं। लेकिन सीमा ने भारत से न जानें की कसम खा ली है। इस बीच सीमा का भारतीय परंपरा में सिंदूर लगाकर यहां के प्रेम गीतों के रील सामने आ रहे हैं। दोनों प्रेमी रील के जरिए एक दूसरे से अपनी मोहब्बत का इजहार कर रहे हैं। आइये आपको दोनों की प्रेम भरे रील वीडियो दिखाते हैं।
तुम मेरे भी तो हो इसपर बनाया वीडियो
सीमा हैदर नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से सीमा ने सचिन के साथ रील बनाई है। जिसपर एक हजार से ज्यादा लाइक आए हैं।
तुलसी पौधे की पूजा करते हुए रील
सीमा और सचिन ने तुलसी पूजा करते हुए ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ गीत पर रील बनाई है। इस दौरान दोनों ने हाथ जोड़ रखे हैं। सीमा भारतीय वेशभूषा में साड़ी और मांग में सिंदूर भरकर गले में राधा रानी का पट्टा डाले खड़ी है
सिंदूर लगाते हुए रील वायरल
वहीं सीमा ने एक ऐसा वीडियो बनाया है जिसमें वो अपने प्रेमी सचिन से अपनी मांग में सिंदूर लगवा रही है। इस दौरान सीमा काफी खुश नजर आ रही है। सीमा ने ‘मेरा सिंदूर है मेरा श्रृंगार है’ गीत पर वीडियो बनाया है जिसे नौ सौ से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
गदर फिल्म के गीत पर बनाई रील
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी गदर फिल्म की तरह है। दोनों अलग मुल्कों के लोगों को एक दूसरे से प्यार हुआ है। वहीं सीमा ने इस फिल्म के प्रसिद्ध गीत ‘ओ घर आजा परदेशी’ गीत पर रील बनाई है। जिसे लोग सीमा का सचिन के प्रति प्यार बता रहे हैं। इस रील को लगभग दो हजार लोगों ने पसंद किया है।
दोनों देशों के बीच दिखाई मोहब्बत
‘मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है तुमसे’ इस गीत पर दोनों ने रील बनाई है। दोनो एक दूसरे के प्रति अपना प्यार इजहार कर रहे हैं। इस रील पर सीमा ने भारत और पाकिस्तान का तिरंगा बनाकर दोनों के बीच में दिल का चिन्ह लगाया है। माना जा रहा है कि सीमा इस वीडियो से ये संदेश देना चाहती है कि वो सचिन से काफी प्यार करती है और दोनों देशों के बीच भी प्यार बरकरार रहें।