National : इस राज्य मे बढ़ने वाला है रोडवेस बसों का किराया, अभी हो रहा इतना घाटा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस राज्य मे बढ़ने वाला है रोडवेस बसों का किराया, अभी हो रहा इतना घाटा

Renu Upreti
1 Min Read
Roadways bus fares are going to increase in this state, there is so much loss currently

कर्नाटक में जल्द ही रोडवेस बसों का किराया बढ़ाया जा सकता है। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष एसआर श्रीनिवास ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। उन्होनें साफ कहा है कि तेल की बढ़ती कीमतों के कारण बसों के किराए में बढ़ोतरी अपरिहार्य है। उन्होनें बताया कि 2019 में आखिरी बार किराया बढ़ाया गया था, जिसे अब पांच साल हो गए हैं। इसके अलावा वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों में परिचालन लागत को कवर करने और कर्मचारी लाभों का समर्थन करने के लिए इसकी आवश्यकता है।

40 नई वोल्वो बसों का प्रस्ताव सरकार को सौंपा

श्रीनिवास ने जानकारी दी कि 40 नई वोल्वो बसों का प्रस्ताव सरकार को सौंपा गया है। उन्होनें कहा, हमने पहले ही 600 नियमित बसें खरीद ली हैं। हमने 5 से 20 प्रतिशत तक किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। दर वृद्धि पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री पर निर्भर करेगा।  इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि किराया वृद्धि का पुरुष यात्रियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। महिला यात्रियों के लिए टिकट की कीमत भी बढ़ाई जाएगी, लेकिन यह वृद्धि शक्ति योजना के तहत कवर की जाएगी।

Share This Article