उत्तराखंड के अंगद बिष्ट(Angad Bisht) ने प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है। मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता यूएफसी(Road to UFC) में अंगद बिष्ट सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। उनका मुकाबला कोरिया के फाइटर से होने जा रहा है। बता दें कि अंगद बिष्ट ने फिलीपींस के जॉन अल्मांजा को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता रोड टू यूएफसी सीजन 3 के सेमीफाइनल (Road to UFC Semifinal) में अंगद बिष्ट का मुकाबला DongHun Choi (Korea) से होगा।
कब होगा Road To UFC Semifinal मुकाबला?
Angad Bisht (India) vs DongHun Choi (Korea) का ये मुकाबला 24 अगस्त को लास वेगास के यूएफसी एपेक्स एरिना में होगा। सेमीफाइनल में अगर अंगद जीत जाते है तो उनका अगला मैच किरू सिंह सहोता या फिर फिलीपींस के रूएल पैनालेस से होगा। ये मैच साल के आखिरी या फिर अगले साल की शुरुआत में हो सकता है। हालांकि इसी हफ्ते होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
कहां देखे Angad Bisht का मैच?
भारत में आप रोड टू यूएफसी सीजन 3 का सेमीफाइनल मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है। हिंदी भाषा के लिए सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और इंग्लिश के लिए सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 में आप ये मैच देख सकते है। तो वहीं सोनी लिव ऐप पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते है।