UttarakhandBig News

प्रेमचंद और महेंद्र भट्ट के बेटों के होटल के लिए सरकारी जमीन पर बनाई सड़क, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटों की साझेदारी में यमकेश्वर में बन रहे होटल के लिए सरकारी ज़मीन पर सड़क निर्माण का मामला आया सामने आया है. जो बिना अनुमति के किया जा रहा था. स्थानीय प्रशासन की जांच में ये खुलासा हुआ है. इस संबंध में सोशल मीडिया में एक लेटर वायरल हो रहा है.

यमकेश्वर में बन रहा है होटल

वायरल हो रहे लेटर के अनुसार यमकेश्वर के ग्राम मराल में सरकारी भूमि पर बिना अनुमति सड़क निर्माण का मामला सामने आया है. प्रशासन को मिली शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची जांच टीम ने पाया कि लक्सरधाम-काण्डी-डुगड्डा मोटर मार्ग से लगे क्षेत्र में 156 घन मीटर सरकारी भूमि काटकर सड़क बनाई जा रही है.

राजनीतिक दबाव के चलते मामला दबाए जाने की आशंका

ये सड़क एक निर्माणाधीन होटल तक पहुंचने के लिए बनाई जा रही थी, जिसमें उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेताओं प्रेमचंद अग्रवाल और महेंद्र भट्ट के बेटों के नाम सामने आए हैं. स्थानीय प्रशासन को संदेह है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते इस अवैध निर्माण को संरक्षण दिया जा रहा था.

मामले की जांच जारी

मौके पर मौजूद मशीनों और काम कर रहे लोगों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि निर्माण बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था. यही नहीं, मौके पर जेसीबी मशीन भी पाई गई है, लेकिन संबंधित व्यक्ति मशीन हटाकर मौके से फरार हो गया. प्रशासन ने अवैध सड़क निर्माण को तत्काल रोकने और जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मामले की जांच जारी है.

NEWS UPDATE

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button