नैनीताल से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित निगलाट गांव गांव में एक कैंटर वाहन हादसे का शिकार हो गया. देर रात करीब एक बजे पुलिस को हादसे के सुचना मिली. जिसके बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरा कैंटर
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देखा कि सेंटर वहां गहरी खाई में पलटा हुआ है और चालक केबिन में बुरी तरह से फंसा हुआ था. रेस्क्यू टीम ने रात बार चालक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एसडीआरएफ की टीम ने कैंटर के हिस्से को काटकर चालक को बाहर निकाला.
चालक को करवाया अस्पताल में भर्ती
चालक को बाहर निकलकर अम्बुलंच की मदद से अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल ड्राइवर की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. चालक की पहचान दयाल सिंह निवासी बागेश्वर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है चालक दयाल सिंह निवासी बागेश्वर हल्द्वानी से बागेश्वर सामान लेकर जा रहा था. इस दौरान निगलाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया.