उत्तराखंड में आज दर्दनाक हादसा हुआ। बता दें कि बागेश्वर में शेराघाट के पास एक गांव बारात पहुंची थी। बारातियों से भरा वाहन शेरा घाट से कुछ दूर जाकर 100 मीटर खाई में जा गिरा। बारातियों से भरे वाहन ने सड़क में चल रहे युवक को कुचल दिया और फिर खाई में जा गिरा, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक नशे में था, जिसके कारण ये हादसा हुआ। वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भेजा।