अल्मोड़ा से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. मार्चुला में सोमवार सुबह बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस
हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मार्चुला के पास गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर आ रही थी. इस दौरान बड़ा सड़क हादसा हो गया.
मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
अल्मोड़ा जिला प्रशासन की टीम यात्रियों के रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है. बताया जा रहा है बस में 45 यात्री सवाार थे. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. मौके पर अल्मोड़ा और हल्द्वानी पुलिस के साथ-साथ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
सीएम धामी ने जताया हादसे पर दुख
हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम ने कहा अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.