Rishikesh Mayor Shambhu Paswan took oath : नगर निगम ऋषिकेश में आज नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान समेत 40 पार्षदों ने शहर के विकास की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और जिलाधिकारी सविन बंसल भी मौजूद थे.
मेयर शंभू पासवान समेत 40 पार्षदों ने ली शपथ
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सबसे पहले मेयर शंभू पासवान और उसके बाद मेयर शंभू पासवान ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त मेयर शंभू पासवान ने कहा कि शहर में जो सरकार बनी है, उसे शहर के विकास के लिए बेहतर तरीके से चलाया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री ने दी बोर्ड के सभी सदस्यों को बधाई
ऋषिकेश नगर निगम के नव निर्वाचित बोर्ड के शपथ ग्रहण के दौरान क्षेत्रवासियों का सैलाब उमड़ा रहा. प्रेमचंद अग्रवाल ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी का इतना प्यार, सम्मान देने के लिए आभार. आगामी बोर्ड के सभी सदस्यों को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बधाई दी है.