Dehradun : ऋषिकेश : 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, स्विफ्ट डिजायर कार सीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश : 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, स्विफ्ट डिजायर कार सीज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

ऋषिकेश : ऋषिकेश कोतवाली पुलिस और एसओजी देहात की टीम को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एक बार फिर दोनों की संयुक्त टीम नशे पर प्रहार किया है। टीम ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को गड़ी तिराहा श्यामपुर ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर UK07-AG- 5607 के चालक को रोककर चेक किया तो गाड़ी की डिग्गी में अवैध 10 (दस) पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब के विषय में पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि मैंने सुबह भी गड़ी श्यामपुर में किसी के घर पर अवैध शराब उतारी है। जिस पर चालक को साथ ले जाकर उसकी निशानदेही पर जगमोहन कलूड़ा के घर से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि वाहन में तस्करी करने वाले चालक संजय डिमरी पुत्र धर्मानंद डिमरी निवासी मैक्स स्कूल के पास, बंजारावाला, पटेल नगर, देहरादून को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ के आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को वाहन अधिनियम में सीज किया गया है। जबकि जगमोहन कलूड़ा निवासी गढ़ी श्यामपुर, ऋषिकेश फरार है। पुलिस टीम एसओजी देहात प्रभारी उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण, एसओजी देहात उपनिरीक्षक शांति प्रसाद चमोली, एसओजी कांस्टेबल सोनी कुमार, एसओजी कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, एसओजी कांस्टेबल कमल जोशी, कांस्टेबल अनित कुमार, कांस्टेबल सचिन राणा, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार शामिल थे।

पुलिस टीम

शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश

1- उ०नि० ओम कांत भूषण (प्रभारी एसओजी देहात)
2- उ०नि० शांति प्रसाद चमोली( एसओजी देहात)
3- कांस्टेबल सोनी कुमार( एसओजी देहात)
4- कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी( एसओजी देहात)
5- कांस्टेबल कमल जोशी( एसओजी देहात)
6- कांस्टेबल अनित कुमार
7- कांस्टेबल सचिन राणा
8- कांस्टेबल विकास कुमार
9- कांस्टेबल नीरज कुमार

Share This Article