Dehradun : ऋषिकेश Breaking : कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश breaking : कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
2 tasker arrest

2 tasker arrest

ऋषिकेश : ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को कोविड कर्फ्यू में चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।

दरअसल जनपद को नशा मुक्त करने और नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही अवैध शराब बिक्री वाले स्थान के साथ शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग की जा रही है।

अभियान के अनुपालन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहीद विकास गुरंग द्वार श्यामपुर के पास पास दो संदिग्ध महिलाओं को रोककर चेक किया तो उनके पास दो अलग-अलग प्लास्टिक की कैन में 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नाम पता महिला अभियुक्ता
1- दर्शना कोर और पत्नी श्री बलदेव सिंह निवासी रोसा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश, उम्र 45 वर्ष

2- सुमित्रा कौर पत्नी श्री मलकीत सिंह निवासी रूसा फार्म, गुमानीवाला, श्यामपुर ऋषिकेश, उम्र 44 वर्ष

Share This Article