ऋषिकेश : कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह समेत उनकी टीम ने ऋषिकेश शहर भर के मसाज और स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि मसाज और स्पा सेंटरों के नाम पर सैक्स रैकेट चलाने के कई मामले उत्तराखंड सहित देश भर में सामने आ चुके हैं। अक्सर देखा गया है कि ब्यूटी पार्लर और स्पा मसाज सेंटर के नाम पर गोरखधंधा किया जाता है। अब तक कई युवक युवतियां और संचालक इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और देहरादून पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए अभियान चलाया है।
आपको बता दें कि बीते दिनों ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि जिले भर के स्पा और मसाज सेंटरों पर शिकंजा कसा जाएगा। एसएसपी के आदेश पर आज मंगलवार को कोतवाल रितेश शाह और उनकी पुलिस टीम ने कई स्पा सेंटरों और मसाज सेंटरों का औचक निरीक्षक किया और चेकिंग की। कोतवाली पुलिस ने सभी मसाज औऱ स्पा सेंटर के रजिस्टर के साथ ही सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। वहीं इसके बाद कोतवाल रितेश साह ने मसाज और स्पा सेंटरों संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।