Big NewsPauri GarhwalUttarakhand

ऋषिकेश: अलकनंदा नदी में डूबे दो भाईयों में से एक का शव बरामद, परिजनों ने की पहचान, दूसरे बेटे का रेस्क्यू जारी

rescue

 

पौड़ी जनपद के देवप्रयाग के धनेश्वर घाट पर अलकनंदा में डूबे सगे भाईयों में से बड़े लड़के का शव जल पुलिस ने शिवपुरी में गंगा किनारे से बरामद कर लिया है। परिजनों ने मृतक की पहचान बड़े बेटे आदेश के रूप में की है। वहीं छोटे भाई अभिषेक का रेस्क्यू अभियान अभी जारी है।

बड़े बेटे का शव हुआ बरामद

मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि 6 फरवरी की शाम को देवप्रयाग नगर क्षेत्र के धनेश्वर घाट के पास पुंडल गांव निवासी अभिषेक पुत्र हीरालाल मिश्रा खेलते समय पैर फिसलने से अलकनंदा नदी में बह गया। उसको बचाने के लिए बड़े भाई आदेश ने भी गंगा में छलांग लगा दी। जिसमें से एक के शव को शिवपुरी से बरामद कर लिया है।

दूसरे बेटे का रेस्क्यू जारी

मंगलवार को जल पुलिस के जवानो को शिवपुरी में नदी किनारे शव दिखा। इसके बाद जल पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची शिवपुरी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फोटो देवप्रयाग थाना पुलिस को भेजी गई। परिजनों ने फोटो के आधार पर मृतक की पहचान बड़े बेटे आदेश के रूप में की। पुलिस प्रशासन ने शव को एम्स की मोर्चरी में भिजवा दिया है। वही एसडीआरएफ की टीम दूसरे बच्चे अभिषेक की तलाश में जुटी हुई है।

बता दे बड़े बेटे आदेश के शव की शिनाख्त के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हालाँकि, परिवार में कोहराम के साथ साथ छोटे बेटे अभिषेक के सकुशल लौटने की भी उम्मीद जगी हुई हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button