टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 में सड़क हादसे का शिकार(Rishabh Pant Car Accident) हुए थे। इस कार हादसे में वो बुरी तरह से घायल हो गए थे। कार में आग लगने से पहले दो लोगों ने उनको बाहर निकालकर उनकी जान बचाई थी। पंत (Rishabh Pant) उनके इस एहसान को शायद ही कभी भूल पाएंगे। ऐसे में उन्होंने अपनी जान बचाने वाले उन दो युवक को एक खास तोहफा दिया है। पंत ने उन्हें दो स्कूटी गिफ्ट की है। जिसके बाद ऋषभ पंत की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।
Rishabh Pant ने अपनी जान बचाने वालों को दिया तोहफा
दरअसल ये हादसा दो साल पहले साल 2022 के आखिरी महीने में हुआ था। बल्लेबाज Rishabh Pant दिल्ली से अपने घर रूड़की लौट रहे थे। ऐसे में घर लौटने से पहले ही उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद स्थानिय लोगों ने उनकी जान बचाई। उन्हें कार से निकाल कर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। ऐसे में हादसे के दो साल बाद भी ऋषभ उन दो लोगों को नहीं भूले। उन्होंने हाल ही में जान बचाने वालों दो युवक को स्कूटी गिफ्ट की है। सोशल मीडिया पर बल्लेबाज के इस जैश्चर की तारीफ हो रही है।
गिफ्ट में दी स्कूटी
बता दें कि इस हादसे से रिकवर होने में पंत को एक साल के करीब वक्त लग गया। काफी लंबे वक्त के लिए वो टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं थे। साथ ही उन्होंने आईपीएल का एक सीजन भी स्कीप किया। हाल ही में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हुआ। जिसमें ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए है। उन्हें 27 करोड़ में टीम ने खरीदा है।