Manipur Violence: उपद्रवियों ने 15 घरों में लगाई आग, एक व्यक्ति को लगी गोली

2023 Manipur violence: मणिपुर में लगातार बढ़ रहे दंगे, उपद्रवियों ने 15 घरों में लगाई आग, एक व्यक्ति को लगी गोली

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Riots increasing continuously in Manipur, miscreants set fire to 15 houses

2023 Manipur violence: मणिपुर में लगातार दंगे बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में उपद्रवियों ने 15 घरों में आग लगा दी है। जिस कारण वहां हिंसा भड़क गई है।  

2023 Manipur violence

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की शाम लैंगोल गेम्स गांव में हुई जब भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया। भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सुरक्षाकर्मी ने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान 45 वर्षीय के व्यक्ति को गोली मार दी गई। व्यक्ति के बाई जांघ पर गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। रविवार की सुबह स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन प्रतिबंध जारी है।

व्यावसायिक प्रतिष्ठान को लगाई आग

वहीं मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार इंफाल पूर्वी जिले के चेकोन इलाके से भी ताजा हिंसा की जानकारी सामने आई है, जहां शनिवार को एक बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान को आग लगा दी गई। उन्होनें बताया कि आसपास के तीम घरों में भी आग लगा दी गई है।

Share This Article