ग्लोबल स्टार रिहाना (Rihanna) हाल ही में भारत आई थीं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री- वेडिंग फंक्शन में रिहान्ना ने परफॉरमेंस दी थी। इस फंक्शन्स से रिहान्ना की कई वीडियोस और फोटोज वायरल हुई थी।
जिसमें वो फुल देसी अंदाज़ में नज़र आई। एक वीडियो में वो जाह्नवी के साथ झिंगाट का हुक स्टेप भी करती नज़र आई थी। ऐसे में अब एक बार फिर सिंगर ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने इंडियंस का दिल एक बार फिर जीत लिया।
Rihanna के रूबी हार ने बटोरी सुर्खिया
सिंगर भारतीय डिजाइनर्स की ज्वेलरी पहने दिखाई दी। बता दें की हाल ही में सिंगर अपने मेकअप ब्रांड फेंटी के लिए एक इवेंट में गई। जहां उनकी ज्वेलरी ने सभी का ध्यान अपनी और किया। इस इवेंट में रिहाना ने रूबी और हीरों का हार पहना हुआ था। जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरी।

Rihanna ने पहनी भारतीय डिजाइनर्स की ज्वेलरी
इवेंट में रिहाना ने आउटफिट से मैच करती हुई ज्वैलरी कैरी की। उनके गले में दो सुन्दर हार देखने को मिले। जिसे भारत के डिज़ाइनर ने बनाया था। रिहाना ने रूबी चोकर और नेकलेस पहना हुआ था। ये दोनों मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची मुखर्जी की डिज़ाइन की हुई ज्वैलरी थी। ये काफी कम देखने को मिलता है जब कोई ग्लोबल स्टार भारतीय डिजाइनर्स की डिज़ाइन की हुई कोई चीज़ कैर्री करे।