गोवा में सीईओ कातिल मां Suchana Seth ने ममता का खून कर दिया। पुलिस ने दावा किया है कि अपने चार साल के बेटे की हत्या करने के बाद सूचना सेठ ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की थी। वहीं अब बच्चे की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मौत का खुलासा हुआ है। वहीं सूचना सेठ से अलग हो चुका पति वेंकट रमन अपने बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद हत्या के बारे में जानने के लिए मंगलवार की शाम जकार्ता से भारत लौट आया है। वहीं सूचना सेठ को सोमवार की रात पुलिस ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम करने वाले डॉ.कुमार नाइक ने खुलासा करते हुए कहा कि बच्चे की हत्या 36 घंटे पहले की गई थी। बच्चे की मौत गला दबने से हुई है। डॉ.कुमार नाइक ने कहा कि ऐसा नहीं लग रहा कि बच्चें का गला हाथों से दबाया गया हो, शव के देखकर लग रहा है कि तकिया या किसी अन्य सामाग्री के इस्तेमाल से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। नाइक ने कहा कि बच्चे के शरीर पर कोई खून की कमी या किसी तरह के संगर्ष का निशान नहीं था। हालांकि नाइक ने कहा कि वे सटीक समय नहीं बता सकते लेकिन उसकी मौत को 36 घंटे पूरे हो चुके हैं।

कौन है Suchana Seth?
बता दें कि Suchana Seth एक कामयाब CEO, टेक्नो और एक कामयाब आंत्रप्रन्योर है। वह एक AI एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट है। वह द माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर है। इसी के साथ सूचना सेठ AI एथिक्स सूची में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल थीं। फिलहाल सूचना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।