Haridwar : काम से लौटे पत्नी ने खाना मांगा, पत्नी ने कर दी डंडे से पिटाई, मामला थाने पहुंचा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

काम से लौटे पत्नी ने खाना मांगा, पत्नी ने कर दी डंडे से पिटाई, मामला थाने पहुंचा

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
PATNI NE KI PATI KI PITAYI

हरिद्वार जिले के रुड़की से एक मामला सामने आ रहा है जहाँ पत्‍नी ने रोटी मांगने पर पति की पिटाई कर दी। मामला आइआरआइ कॉलोनी का है। मामला इतना बड़ गया की पति को कोतवाली में जाकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करनी पड़ी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

रोटी मांगने पर हुआ विवाद

पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला कोतवाली पहुंच गया। आइआरआइ कालोनी निवासी एक युवक मजदूरी करता था। मजदूरी करके युवक घर आया। युवक ने घर आकर अपनी पत्नी से खाना देने के लिए कहा। लेकिन पत्नी ने कुछ देर रुकने को कहा। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

रोटी मांगने पर पत्नी ने की डंडे से पिटाई

आरोप है कि पत्नी ने इसके बाद पति की डंडे से पिटाई कर दी। साथ ही, उसके कपड़े भी फाड़ दिए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।