UttarkashiBig News

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी, कुत्तों की मदद से ढूंढी जा रही जिंदगी

यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर सोमवार शाम को हुए भूस्खलन (Landslide on Yamunotri route) में लापता हुए श्रद्धालुओं की खोज में एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है. एनडीआरएफ की टीम द्वारा भूस्खलन क्षेत्र मे स्निफर डॉग की मदद से लापता यात्रियों की खोज जारी है.

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी

यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग नौ कैंची के पास हुई स्लाइडिंग दुर्घटना के तीसरे दिन भी लापता हुए दो श्रद्धलुओं का अभी कुछ पता नहीं चला है. बता दें 23 जून को भी लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू चलाया गया था. लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिलने और बारिश के चलते रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया था. जिसके बाद एक बार फिर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

Landslide on Yamunotri
यमुनोत्री मार्ग पर भूस्खलन में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे DM

उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बुधवार सुबह डीएम जनपद मुख्यालय के स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचे. वहां उन्होंने यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया. साथ ही राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था की लगातार निगरानी करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें : यमुनोत्री हादसे में एक बच्ची की मौत, दो श्रद्धालुओं का किया रेस्क्यू, राहत बचाव कार्य जारी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button