सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने और सभी पहलुओं में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में जिओ के मुख्य रखरखाव प्रबंधक नितिन अग्रवाल ने अपने देहरादून कर्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का शुभारंभ किया।
दुर्घटनाओं से बचाव की दी जानकारी
इस मौके पर कंपनी के सुरक्षा अधिकारी इन्दर सिंह ने मौजूद रहे सभी कर्मचारियों को कार्य के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी और सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई गई ।
बता दे सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने के लिए हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।