Haridwar : जेल से रिहा हुआ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी अनीश कालिया, समर्थकों ने निकाला जुलूस, हाईवे जाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जेल से रिहा हुआ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी अनीश कालिया, समर्थकों ने निकाला जुलूस, हाईवे जाम

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
haridwar traffic aneesh kalia

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी अनीश कालिया के जेल से बाहर आते ही उसके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी और हुड़दंग मचाया. जिसके चलते सड़क पर घंटों तक लंबा जाम लग गया.

जेल से रिहा होते ही अनीश के समर्थकों ने किया हाईवे जाम

अनीश के समर्थकों ने न सिर्फ हाईवे जाम किया बल्कि हूटर बजाते हुए पूरे शहर में जुलूस भी निकाला. जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता दें शनिवार देर शाम जैसे ही अनीश कालिया को जेल से जमानत पर रिहा किया गया. उसके समर्थकों की भीड़ पहले से जेल के बाहर मौजूद थी. अनीश की रिहाई के बाद लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी और सड़क पर हुड़दंग मचाते हुए ट्रैफिक को जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

शहर में निकाला हूटर जुलूस

अनीश के समर्थक बाइक और गाड़ियों में सवार होकर पूरे शहर में हूटर बजाते हुए दिखे. कई जगह ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा. यही नहीं जेल के बाहर की आतिशबाजी और बेकाबू हुड़दंग का एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसने पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बयान जारी कर कहा कि जेल के बाहर और शहर में जिस तरह से कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया गया, वह बेहद गंभीर मामला है. मामले की जांच की जा रही है.

कौन है अनीश कालिया?

अनीश कालिया निवासी कान्हापुर गांव करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से जेल में बंद था. अनीश पर विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं और ठगी के गंभीर आरोप हैं. जमानत के बाद उसकी रिहाई को उसके समर्थकों ने मानो उत्सव की तरह मना डाला.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।