उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कुमाऊं के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट, रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है।
- Advertisement -
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। यही नहीं, कुमाऊं से जुड़े गढ़वाल के इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
भारी बारिश की आशंका के चलते इन इलाकों में अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को भी हर परिस्थिती से निबटने की तैयारी रखने के लिए कहा गया है।
वहीं आम लोगों से भी यात्राओं को टालने के साथ ही सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि नदी नालों, गदेरों के आसपास न जाएं।