भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को हाल और बेहाल हुआ। बता दें कि सोमवार को लगातार दूसरे दिन देश में ढाई लाख से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में बीते दिन रविवार को 2679 मामले आए तो वहीं दिल्ली में लॉकडाउन लगने के कगार पर है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से लॉकडाउन लगाने की अपील की है।
19 अप्रैल की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 2,73,810 नए कोरोना मामले सामने आए। एक दिन में वायरस के चलते 1,619 मौतें दर्ज हुईं। यह दोनों ही आंकड़े एक दिन में अब तक दर्ज हुई सबसे बड़ी संख्याएं हैं। इन आंकड़ों को जोड़कर कोरोना का फैलाव होने के बाद से देशभर में अब तक 1,50,61,919 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। कुल 1,78,769 लोगों ने वायरस के कारण जान गंवाई है।