देश के करीब 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद हो गई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने निर्धारित मानकों का कथित रूप से उल्लंघन किया जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
100 से अधिक कॉलेज भी लिस्ट में शामिल
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार अभी और कई और कॉलेजों की मान्यता रडार पर हैं। तमिलनाडु, गुजरात, असम, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और बंगाल के करीब 100 और मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद हो सकती है। जानकारी के अनुसार कॉलेज निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे और आयोग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों, आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रक्रियाओं और फैकल्टी रोल से संबंधित कई खामियां पाई गईं हैं।
मेडिकल कॉलेजों की संख्या में बढ़ोतरी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2014 के बाद से मेडिकल कॉलेजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने फरवरी में राज्यसभा में बताया था कि 2014 से पहले मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 थी, जिसकी संख्या बढ़कर अब 654 हो गई हैं।