ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की चर्चित फिल्म फाइटर की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म के निर्देशक फाइटर को प्रामाणिक तरीके से दिखाना चाहते है। जिसके लिए वो फिल्म के सीन्स रियल लोकेशन में शूट कर रहे है। इसके अलावा भारतीय वायु सेना के रियल लाइफ कैडेट्स भी फिल्म का हिस्सा होंगे।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें ऋतिक रियल लाइफ कैडेट्स के साथ फोटो में दिखाई दे रहे है।
रियल लोकेशंस पर शूट हो रहे सीन्स
ऋतिक के साथ फिल्म में भारतीय वायु सेना के रियल कैडेट्स भी है। तस्वीर में कैडेट्स अपनी वायु सेना की यूनिफार्म में है।फिल्म में भी वो यही यूनिफार्म पहनेंगे। काफी दिनों से फिल्म के भावनात्मक सीन्स को मुंबई में शूट किया जा रहा है।
तस्वीर में, ऋतिक भारतीय वायुसेना दिल्ली के वास्तविक जीवन के कैडेट्स के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो अभिनेता के साथ शूटिंग कर रहे थे और फिल्म में दिखाई देंगे। कैडेट्स को अपनी औपचारिक भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने हुए देखा जाता है, यही वह पोशाक है, जिसे वो फिल्म में पहनेंगे ।
पिछले तीन दिनों से फाइटर की टीम मुंबई के चांदीवली स्टूडियोज कंपाउंड में युद्ध स्मारक, भारतीय वायु सेना बेस की पृष्ठभूमि में भावनात्मक दृश्यों को फिल्मा रही है। कैडेट दिल्ली के भारतीय वायु सेना मुख्यालय और हैदराबाद के पास डुंडीगल वायु सेना अकादमी से उड़ान भर चुके हैं।
पर्दे के पीछे से भी जुड़ें सेना के दिग्गज
फिल्म के सीन्स को सटीक दिखाने के लिए पर्दे के पीछे भी सेना के दिग्गजों को कमान सौपी गई है। जिसमें रेमन चिब और वरलिन पंवार शामिल है। जहां रेमन चिब फाइटर फिल्म के सह लेखक है। तो वहीं रलिन पंवार एक सलाहकार के रूप में फिल्म से जुड़ें है।
फिल्म में मौजूद सितारें
फाइटर देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। जिसमें अभिनेता ऋतिक फाइटर जेट पायलट का रोले ऐडा करेंगे। ऋतिक के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर, और अक्षय ओबेरॉय शामिल है। बता दें फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।