भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया है। टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 113 रन बनाकर ही सिमट गई। पिछली पारी में दो रन की बढ़त होने से भारत को जीत के लिए 115 रन बनाने थे। चार विकेट खोकर भारत ने 118 रन बनाकर दूसरा टेस्ट भी जीत लिया और सीरीज में 2 -0 की बढ़त बना ली।
- Advertisement -
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में अपनी जीत दर्ज कर भारत ने दूसरा टेस्ट भी जीत लिया। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जिसके चलते उन्होंने भारत के आगे 263 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारत ने 262 रनों की पारी खेली। पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ भारत के स्पिनर्स के आगे टिक नहीं पाए। मात्र 113 रनों में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 115 रनो के इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
जडेजा ने चटकाए 7 विकेट
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े ही संभल कर खेल रही थी। ऑस्ट्रेलिया के 64 रनों में केवल 1 विकेट गिरा था पर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 49 रनों में अपने 9 विकेट खो दिए। जिसमें से सात विकेट जडेजा के नाम और तीन विकेट अश्विन के खाते में आए।
वहीं अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी की तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर ट्राविस हेड का 43 रनों का है। ट्राविस के अलावा लेबुशेन ने 35 रन बनाएं।
- Advertisement -
6 विकेट से जीता भारत
भारत की बल्लेबाज़ी की बात करे तो के एल राहिल ने 1 रन बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए तो वहीं विराट 20 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चेतेश्वर पुजारा अंत तक टिके रहे और आखरी में चौका जड़कर भारत को जीत की तरफ ले गए। जिसकी वजह से भारत दूसरा टेस्ट छह विकेट से जीत गया। पुजारा ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली।