भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पॉलीटिक्स में एट्री हो गई है। अपनी विधायक पत्नी रिवाबा जडेजा की तरह ही क्रिकेटर BJP में शामिल हो गए है। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर की पत्नी ने अपनी और जडेजा की फोटो शेयर की है। जिससे साफ हो गया कि जडेजा ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा BJP में हुए शामिल (Ravindra Jadeja Joins BJP)
हाल ही में रविंद्र जडेजा ने टी-20 वर्ल्ड इंटरनेशनल से अपने संन्यास की घोषणा की थी। साल 2023 में उन्होंने आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जड्डू क्रिकेट को अलविदा करने के बाद अपनी पॉलिटिक्स की इनिंग्स शुरू कर सकते है।
विधानसभा चुनाव के समय जड्डू अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के प्रचार में लगे हुए दिखाई दिए थे। अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने कई रोड शो भी किए। बता दें कि जडेजा इसी महीने बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे।
सदस्यता अभियान की शुरुआत
बता दें कि दो सितंबर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। एक समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत बाकी केंद्र मंत्रियों की मोजूदगी में इस सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई।