Entertainment

Veer Savarkar OTT: ओटीटी पर दस्तक देगी रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर, जानें कहां और कब होगी रिलीज?

एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर(Swantantrya Veer Savarkar) हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। ऐसे में अब थिएटर के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म(Veer Savarkar OTT) पर दस्तक देने वाली है। इस बायोपिक में रणदीप ने सावरकर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ साथ अभिनेता ने डायरेक्शन की भी कमान संभाली है। साथ ही फिल्म को को-प्रड्यूस भी किया है।

कब और कहां देखें वीर सावरकर? (Veer Savarkar OTT)

क्रिटिक्स ने रणदीप की फिल्म को अच्छीप्रतिक्रिया दी है। साथ ही फैंस द्वारा भी अभिनेता के अभिनय की तारीफ हुई थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। ऐसे में अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। 22 मार्च को रिलीज़ हुई फिल्म करीब दो महीने बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही है। दर्शक स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swantantrya Veer Savarkar OTT Release) का मजा 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उठा सकते है।

वीर सावरकर में ये स्टार्स एहम भूमिका में

इस फिल्म में रणदीप के अलावा अंकिता लोखंडे भी एहम भूमिका में है। जिन्होंने यमुनाबाई सावरकर का रोल अदा किया था। इसके अलावा राजेश खेड़ा ने महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस का ब्रजेश झा ने किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म केवल 24 करोड़ का नेट कलेक्शन ही कर पाई थी।

https://youtu.be/RJ35e5RhHKk

Back to top button