रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म धमाल ना मचा रही हो। लेकिन रणदीप ने इस फिल्म में अपनी परफॉरमेंस के लिए काफी तारीफें बटोरी हैं। सावरकर का किरदार अभिनेता ने बड़े परदे पर बखूबी निभाया है।
पिछले साल करना चाहते थे फिल्म रिलीज
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान रणदीप ने बताया की वो अपनी इस फिल्म को बीते साल 26 जनवरी या फिर 15 अगस्त रिलीज़ करने का प्लान बना रहे थे। लेकिन वो ये नहीं कर पाए। रणदीप ने बताया की इस फिल्म पर उन्होंने अपना सब कुछ लगा दिया। पहले इस प्रोजेक्ट से जो टीम जुड़ी थी उनका मकसद केवल फिल्म बनाने का था। और हम एक बढ़िया फिल्म बनाना चाहते थे।
Randeep Hooda को झेलनी पड़ी आर्थिक तंगी
अभिनेता ने बताया की स्वातंत्र्य वीर सावरकर को बनाने में पानी की तरह पैसे बहे। जिसके चलते उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया की पिता ने उनके लिए मुंबई में 2-3 प्रॉपर्टी ली थीं। उसे अभिनेता ने बेच दिया और उससे मिला पैसा फिल्म में लगाया। मैंने फिल्म के लिए सब कुछ किया लेकिन किसी का सपोर्ट नहीं मिला।
Randeep Hooda ने 60 किलो वजन घटाया
इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने हैरान कर देने वाला ट्रांसफॉर्मेशन किया था। रणदीप ने बताया की सावरकर के लिए उन्होंने 60 किलो तक वजन कम किया। लेकिन असली स्ट्रगल उस वजन को प्रोडक्शन में हुईं मुश्किलों के समय मेन्टेन करने में था। साथ ही बिना खाए फिल्म को डायरेक्ट करना भी अभिनेता के लिए काफी चैलेंजिंग था। जिसके चलते वो काफी कमजोर हो गए थे। उन्हें नींद आना भी बंद हो गया था। सेट पर वो कई बार बेहोश भी हो जाते थे। वो फिल्म बनाते हुए वो इतने तनाव में आ गए थे की नींद की गोलियां भी उनपर कोई असर नहीं करती थीं।