रणबीर कपूर एक बेहतरीन अभिनेता है। अपने अभिनय से उन्होंने करोड़ो लोगों का दिल जीता है। अपनी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ आने वाली फिल्म “तू झूटी मैं मक्कार” फिल्म के प्रमोशन में उन्होंने मीडिया से बात कर अपनी अगली बायोपिक का खुलासा किया है। फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर ईडन गार्डन में फिल्म को प्रमोट करते हुए नजर आए। ईडन गार्डन में रणबीर क्रिकेट के स्टार सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट खेलते नज़र आए।
इस सिंगर की बायोपिक में दिखयी देंगे रणबीर
अपनी आने वाली फिल्म “तू झूटी मैं मक्कार” फिल्म के प्रमोशन के वक्त एक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की वह लीजेंड सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक पर अभिनय करते नज़र आएंगे। उन्होंने कहा यह संजू के बाद उनकी अगली बायोपिक हो सकती है।
11 साल से बायोपिक पर कर रहे हैं काम
एक्टर रणबीर कपूर ने बताया की अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। वह डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ 11 साल से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। इस वक्त किशोर कुमार की बायोपिक अभी राइटिंग फेज़ में है।
सौरव गांगुली की बायोपिक पर दिया अपडेट
रणबीर अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट करने ईडन गार्डन गए थे। वहा उन्होंने सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट खेला और फिल्म का प्रमोशन किया। रणबीर की सौरव के साथ क्रिकेट खेलते वक्त की तस्वीरें वायरल हो गयी। जिस वजह से फैंस को लगा की सौरव गांगुली की बायोपिक में रणबीर अभिनय करेंगे।
मीडिया इंटरेक्शन के दौरान रनबीर ने बताया की लव फिल्म के मेकर्स अभी भी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया की उन्हें सौरव की बायोपिक के लिए अभी रोल ऑफर नहीं हुआ है।