Ranbir Kapoor Animal Twitter Review: रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) फाइनली रिलीज़ हो गई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। जिसको देखने के बाद दर्शकों को बीच इसका क्रेज और बढ़ गया।
आज इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ऐसे में दर्शकों की सिनेमाघरों में भारी भीड़ लग हुई है। सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोग अपने रिएक्शन दे रहे है । ऐसे में चलिए जानते है की लोगों को ये फिल्म कैसी लगी।

‘Animal’ को लेकर लोगों का रिएक्शन(Animal Twitter Review)
एनिमल ने एडवांस बुकिंग में जमकर टिकट बेचे थे। ऐसे में फिल्म के रिलीज़ होने के बाद दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिल रही है। दर्शक फिल्म देखकर अपने रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर कर रहे है। फिल्म को लोगों द्वारा ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन ही मिल रहे है।
फिल्म की तारीफ कर लोग इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे है। एक यूजर ने लिखा “इस मास्टरपीस को जरूर देखें।
तो वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म का फाइटिंग सीन की फोटो शेयर कर लिखा इस फाइटिंग सीन ने थिएटर में बवाल कर दिया। हर कोई फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहा है।
फिल्म की स्टारकास्ट
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बानी फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना तृप्ति डिमरी आदि मुख्य भूमिका में है। फिल्म में बाप बेटे के बीच टॉक्सिक रिशें को दर्शाया गया है। फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के शो भी हाउसफुल है।