रामनगर विकासखंड के ग्राम तेलीपुरा की खस्ताहाल सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बुधवार को सड़क पर ही बैठ कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ भी नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक व सांसद के खिलाफ भी कड़ा रोष व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क में कई जगह गड्ढे होने के कारण 4 लोगों की जान भी जा चुकी है।कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रामनगर में नेशनल हाईवे 121 की हालत तो ठीक है लेकिन कई सड़कें आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहाल सड़कों से जहां एक और ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है तो वहीं ग्रामीण सड़कों की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष भी कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार पूरी तरह आंखें बंद करके बैठी है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अनुभवहीन लोगों की सरकार है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास कई ऐसे मद है जिससे इन सड़कों की मरम्मत हो सकती है लेकिन सरकार के पास विकास की कोई सोच नहीं है। केवल सरकार जनता का उत्पीड़न करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि इन सड़कों का निर्माण शीघ्र नहीं किया तो इसके लिए संघर्ष और तेज किया जाएगा।