Nainital : आज हल्द्वानी में निकलेगी राम बारात शोभा यात्रा, पुलिस ने किया डायवर्जन प्लान तैयार, डाल लें एक नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज हल्द्वानी में निकलेगी राम बारात शोभा यात्रा, पुलिस ने किया डायवर्जन प्लान तैयार, डाल लें एक नजर

Sakshi Chhamalwan
5 Min Read
HALDWANI NEWS

हल्द्वानी में आज राम बारात शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसके मद्देनजर पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों को डायवर्ट किया है. बता दें गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक डायवर्जन प्लान प्रभावी रहेगा. इस बीच अगर आप घर से बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं तो एक नजर डायवर्जन प्लान पर जरुरु डाल लें.

ये है डायवर्जन प्लान

  • अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित सभी छोटे-बड़े वाहन अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्ग का प्रयोग करेंगे.
  • बरेली रोड शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट कर आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • रामपुर रोड शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन आईटीआईतिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • कालाढूंगी रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम से अपने गंतव्य को जायेंगे और अन्य वाहन मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • जब शोभायात्रा कालाढुंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के बीच रहेगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले सभी वाहन नवाबी रोड तिराहा, अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • रामपुर रोड, बरेली रोड से आने वाली सभी रोडवेज की बसें टीपी नगर तिराहा, तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन को आयेंगी और कालाढुंगी रोड से आने वाली सभी रोडवेज की बसें लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया से सीधे रोडवेज तक आ सकेंगी.
  • रामपुर रोड व बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली सभी निजी, इंटरसिटी, सिडकुल की बसें शोभायात्रा के दौरान आईटीआई तिराहा व होंडा शोरूम तिराहा तक आ सकेंगी.

काठगोदाम से हल्द्वानी आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान तैयार

  • नैनीताल रोड-काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल गेट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडॉट तिराहा, चम्बल पुल से ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोडा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.

बसों के लिए डायवर्जन प्लान

  • रामपुर रोड से आने वाली सभी रोडवेज की बसें जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से ओके होटल तिराहा के बीच रहेगी तब आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से पनचक्की होते हुए हाईडिल गेट तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी.
  • बरेली रोड से आने वाली सभी रोडवेज की बसें होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड से डायवर्ट होकर टीपी नगर तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से सिंधी चौराहा होते हुए सीधे रोडवेज तक आ सकेंगी. जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से ओके होटल तिराहा के बीच रहेगी तब सभी रोडवेज की बसें आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से पनचक्की होते हुए हाईडिल गेट तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी.
  • कालाढुंगी रोड से आने वाली सभी रोडवेज की बसें जब शोभायात्रा कालादुगी चौराहा से ओके होटल के मध्य रहेगी तब लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए हाईडिल गेट तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी.
  • रामपुर रोड और बरेली रोड सें शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली सभी प्रकार की निजी, इंटरसिटी, सिडकुल की बसें शोभायात्रा के दौरान आईटीआई तिराहा रामपुर रोड व होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड तक आ सकेंगी.

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।