Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी करने जा रहे है। ऐसे में दोनों के वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। ढोल नाइट के बाद शादी के जश्न की शुरुआत हो गई है। बीत दिनों एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें दूल्हे राजा जैकी भगनानी का घर फूल और लाइट्स से सजा हुआ था। ऐसे में बीती रात ढोल नाइट के लिए ब्राइड टू बी रकुल जैकी के घर पहुंची।
ढोल नाईट के लिए रकुल पहुंची जैकी के घर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ढोल नाईट के लिए रकुल जैकी के घर जाती दिखाई दी। इस दौरान अभिनेत्री ने ट्रेडिशनल वियर पहना हुआ था। अभिनेत्री को पैपराजी ने कैप्चर किया। इस दौरान रकुल और उनके परिवार के सदस्यों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी।
रिपोर्ट्स की माने तो कुछ फंक्शन्स मुंबई में किए जाएंगे। जिसके बाद गोवा में कपल शादी करेंगे। गोवे में दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे है। शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे।
हनीमून नहीं जाएगा कपल
खबर ये भी है की काम के चलते कपल ने अपना हनीमून आगे शिफ्ट कर दियस है। शादी के बाद रकुल अपनी अपकमिंग फिल्म का शूट में व्यस्त होंगी। तो वहीं जैकी भी ‘बड़े मिया छोटे मिया’ फिल्म के चलते बिज़ी रहेंगे।
मुंबई में इस दिन होगा रिसेप्शन
खबरों की मने तो रकुल और जैकी 22 फरवरी को मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे। इस रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार भी शामिल होंगे।