Rakul-Jackky Wedding: फरवरी के महीने में बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी शादी करने जा रहे हैं। वैलेंटाइन वीक के आसपास दोनों गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे।ऐसे में शादी से लेकर रिसेप्शन तक, सभी फंक्शन्स से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। दोनों की शादी की तारीख का भी खुलासा हो गया है।
रकुल प्रीत-जैकी भगनानी के इतने दिनों तक चलेंगे फंक्शन
ख़बरों की माने तो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी( jackky bhagnani) डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे है। ऐसे में उन्होंने आखिर में कुछ बदलाव किए हैं। पहले कपल विदेश में शादी कर रहे थे।
लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी शादी भारत में ही करने की सोची है। ख़बरों की माने तो दोनों ‘गोवा’ में शादी रचाएंगे। वेडिंग के फंक्शन्स 19 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। जो की 21 फरवरी तक चलेंगे। शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

मुंबई में कब होगा जैकी-रकुल का रिसेप्शन?
गोवा में शादी के बाद रकुल और जैकी 22 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे। रिसेप्शन में बॉलीवुड और साउथ साउथ इंडस्ट्री के तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली है। ख़बरों की माने तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कपल के रिसेप्शन मेंशामिल हो सकते है। हालांकि इस खबर को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है।
साल 2021 में रिश्ते को किया ऑफिशियल
साल 2021 में जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। जैकी भगनानी का वर्कफ्रंट को देखा जाए तो इस वक्त वो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म में व्यस्त है। उनके प्रोडक्शन हाउस ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ द्वारा इस फिल्म को प्रड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार,टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।