बॉलीवुड की राखी सावंत अपनी शादी को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। उनके दूसरे पति आदिल के साथ उनकी शादी की खबर भी काफी चर्चा का विषय बनी थी। जिसके बाद अभिनेत्री ने अपने पति के ऊपर मारपीट, धोखा और चोरी जैसे आरोप लगाए थे। इन्हीं इल्जामों की वजह से वो अब जेल में बन्द है।
अब राखी ने अपने पति आदिल को लेकर एक और खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बताया की उनको जेल से आदिल का फ़ोन आया था।
जेल से आदिल का आया फ़ोन
राखी ने अपनी दूसरी शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने पति के खिलाफ संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था की आदिल ने उनके पैसे चुराए है। साथ ही घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाकर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद फरवरी में आदिल को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।
इसी बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हों रहा है। वीडियो में राखी बता रही है की जेल से उनके पति आदिल का फ़ोन आया था। साथ ही राखी ने बताया की उन्होंने अपने पति से बाहर आते ही तलाक की मांग की है।
राखी ने कहा ये
वायरल वीडियो में राखी ने कहा की जेल से उनके पति का फ़ोन आया था। साथ ही राखी ने आदिल से जल्द बाहर आकर उनको तलाक देने की बात कहीं। इसके साथ उन्होंने बताया की आदिल कह रहे थे की वो तलाक नहीं देंगे और राखी से माफी भी मांग रहे थे। राखी ने बोला की तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। अब उन्हें आदिल पर भरोसा नहीं है। वो थोड़ी डर गई है।
आदिल संग पोस्ट की वीडियो
आगे राखी कहती है की बात माफ़ी की नहीं होती। उन्होंने कहा की अगर इस बार उन्होंने अपने पति को माफ़ कर दिया तो उनकी जान को खतरा है। आगे उन्होंने कहा की उनकी एक ही जान है। वो खुद ही अपनी जान है। जानकारी के लिए बता दें की राखी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी और आदिल की काफी सारी वीडियोस पोस्ट कर रही है। अब राखी कौन सा ड्रामा बुन रही है ये तो वही बता सकती है।