- Advertisement -
राखी सांवत अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। कभी अपनी फोटोस तो कभी अपने वायरल विडियो की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है। एक बार फिर राखी का विडियो वायरल हुआ है जिसमें राखी कोर्ट से हंसते हुए बाहर आ रही है। बीते कुछ दिनों से राखी काफी परेशान नजर आ रही थी। लेकिन वायरल विडियों में राखी हंस रही हैं जिसके बाद सभी ये जानने को उत्सुक हैं कि कोर्ट में क्या हुआ ऐसा कि राखी की मुस्कुराहट लौट आई है।
- Advertisement -
राखी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
यूं तो राखी सावंतअक्सर चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन पिछले काफी दिनों से अपनी निजी और शादीशुदा जिंदगी की वजह से सुर्खियों मे हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ पिछले दिनों शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
फिलहाल आदिल न्यायिक हिरासत में हैं। आज राखी और आदिल के केस की कोर्ट में सुनवाई हुई। राखी जब कोर्ट से बाहर आईं तो काफी दिनों बाद उनके चेहरे पर पहले जैसी मुस्कुराहट थी।
हंसते हुए कोर्ट से बाहर आने का राखी का विडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर राखी सावंत एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो वायरल भयानी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। इसमें राखी अपनी वकील के साथ कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। पैपराजी ने जब राखी से पूछा कि आज क्या हुआ? इस राखी कहती नजर आ रही हैं, ‘बहस के अलावा क्या होगा?’
खुद लड़ना चाहती हूं अपना केस- राखी सावंत
राखी से जब पैपराजी ने पूछा, ‘क्या बहस हुई?’ इस पर राखी ने कहा, ‘मैं फिल्मों में देखती हूं हमेशा कोर्ट-कचहरी। आज रियल देख रही हूं। अपना केस खुद लड़ने का दिल कर रहा है। इसके बाद राखी ने कहा, कभी-कभी मैं सोचती हूं कि मैंने वकालत क्यों नहीं की। खुदा ने मुझे जो ये आवाज दी है। ऐसा लगता है कि जब मेरी वकील यह केस लड़ती हैं तो मैं ही लड़ रही हूं।
इसके साथ ही राखी सावंत ने कहा कि आदिल को डायरेक्ट पुलिस कस्टडी मिली है। लेकिन वो चाहती हैं कि मुंबई पुलिस को भी उसकी कस्टडी मिले ताकि उनके मामले में पूछताछ हो सके।