Roorkee news: रुड़की तहसील परिसर में करीब एक माह से चल रहे किसानों के धरने को समर्थन देने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rakesh Tikait रुड़की पहुंचे। इस दौरान तहसील में भारी मात्रा में किसान मौजूद रहे। टिकैत ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर किसानों की मांगें समय रहते पूरी नहीं होती है तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।
किसानों के समर्थन में रुड़की पहुंचे Rakesh Tikait
गुरुवार को Rakesh Tikait किसानों के समर्थन में रुड़की पहुंचे। टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती तक तक आंदोलन जारी रहेगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की बर्बाद फसलों की सही जांच की जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सरकार से किसानों की बिजली का एक साल का बिल माफ करने और गन्ने के दामों में वृद्धि किए जाने की मांग उठाई।
मांगें पूरी न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
Rakesh Tikait ने सरकार से क्षेत्र में किसान और उनके बेटों के सीपीयू द्वारा काटे जा रहे चालान की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इसके बाद टिकैत ने रुड़की एएसडीएम से मुलाकात कर उन्हें किसानों की मांगों के से अवगत कराया।