पीएम मोदी आज अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां उन्हें देशभर से बधाईयां व शुभकामनाएं मिल रही है तो वहीं उन्हें राज्यसभा सांसद ने सुझाव दिया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी सनातनी बनें।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए, राम तो वही है जो राम के रास्ते पर चले। यह कहन से की आप सनातन धर्म के खिलाफ है इससे भी आप सनातनी नहीं बन जाते हैं। आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजीए। उन्होनें कहा कि सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता। ये खुद ही सनातन नहीं है और जो खुद सनातनी नहीं है वो कैसे सनातन धर्म की रक्षा करेगा। उन्होनें कहा कि असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे। सनातन धर्म के लोग इमारत नहीं गिराते थे।
क्या चुप रहना सनातनी है?
वही वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि क्या भाजपा सनातन धर्म के संरक्षक हैं या समर्थक। सिब्बल ने कहा, सनातन धर्म के गुण ईमानदारी, जीवित प्राणियों को चोट न पहुंचाना, पवित्रता, दान और धैर्य है। क्या वे कभी सनातन धर्म की रक्षा कर सकते हैं, जबिक उनकी पूरी गतिविधियां एक सनातनी गुणों से संबंधित नहीं है? क्या किसी ऐसे व्यक्ति की रक्षा करना सनातनी है जिस पर महिला पहलवानों से छेड़छाड़ करने का आरोप है? क्या मणिपुर में जो हो रहा था उस पर चुप रहना सनातनी है?
सेवा पखवाड़ा मनाएगी भाजपा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोजी आज अपना 73 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पक्ष- विपक्ष के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन रविवार से लेकर दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी।