Highlight : टिहरी रियासत की राजमाता का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी रियासत की राजमाता का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Maharani Suraj Kuwar Shah

Maharani Suraj Kuwar Shah

टिहरी : गढ़वाल के मुख्य राजघराने टिहरी रियासत की महारानी सूरज कुवर शाह का उपचार के दौरान दिल्ली में 99 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे टिहरी रियासत में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी मिली है कि राजमाता का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उपचार चल रहा था। महारानी का अंतिम संस्कार 4 अक्टूबर को मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर किया जाएगा। राजमाता सूरज कुँवर शाह टिहरी गढ़वाल के पूर्व महाराज स्व. मानवेंद्र शाह की धर्मपत्नी थी।

आपको बता दें कि स्वर्गीय मानवेंद्र शाह टिहरी के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। इस खबर से टिहरी गढ़वाल राज परिवार में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आपको बता दें कि राजमाता के संबंध राजस्थान के बांसवाड़ा घराने से राजमाता सूरज कुँवर शाह की तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। उनके बेटे मनुजेंद्र शाह टिहरी गढ़वाल के वर्तमान राजा और पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी और वर्तमान में टिहरी से सांसद हैं।

जानकारी मिली है कि ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर राजमाता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share This Article