साउथ के Superstar Rajinikanth आज कल अपनी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। अभिनेता की फिल्म 10 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता उत्तराखंड पहुंचे।
रजनीकांत अकसर उत्तराखंड आते रहते है। उनका महावतार बाबा की गुफा और yogada ashram से काफी पुराना नाता है। अभिनेता महावतार बाबा को काफी मानते है। साथ ही उन्हें अपनी फिल्मों की सफलता का क्रेडिट भी देते है।
योगदा आश्रम से है पुराना नाता
अभिनेता रजनीकांत ने बताया की एक बार उनके फैंस ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर महावतार बाबा की फोटो दी थी। जिसके बाद से ही उनके अंदर आध्यात्मिक प्रवृत्ति जाग गई।
बाद में उन्होंने बाबा के बारे में जाना और साल 2002 में पहली बार अपने मित्र की मदद से Yogada ashram गए। इसके बाद से वो काफी बार आश्रम आए है। साथ ही गुफा में ध्यान लगाकर बाबा का आर्शीवाद भी प्राप्त करते रहते है। उन्होंने अपनी फिल्मों में सफलता का क्रेडिट बाबा को दिया है।
अभिनेता पहुंचे योगदा आश्रम (Yogada Ashram)
17 साल पहले रजनीकांत ने बाबा के नाम से तमिल फिल्म बनाई थी। जो की बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई। फिल्म की असफलता के बाद वो योगदा आश्रम गए। जहां उन्होंने गुफा में ध्यान भी लगाया।
बाबा के आशीर्वाद सें उनकी फिल्म चलने लग गई। रजनीकांत की बहुत सी फिल्मों को इसके बाद काफी सफलता प्राप्त हुई। तब से रजनीकांत अपनी फिल्मों की रिलीज़ से पहले Yogada ashram जरूर आते है।
फैंस के साथ की मुलाकात
दो दिन की इस आध्यात्मिक यात्रा में अभिनेता ने आश्रम में मौजूद संन्यासियों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। महावतार बाबा की गुफा में मंगलवार को वो ध्यान लगाने के लिए चले गए। उन्होंने गुफा में आधे घंटे तक ध्यान लगाया। वह से निकलने पर उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो भी खिचवाई।