साउथ के दिग्गज एक्टर सुपरस्टार रजनीकांत(Rajinikanth) की बीते साल फिल्म जेलर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। ये फिल्म तमिल सिनेमा में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है। खबर है कि फिल्म जेलर का सीक्वल जेलर 2 बनने जा रहा है। फिल्म के सीक्वल को भी नेल्सन दिलीपकुमार ही डायरेक्ट करते नजर आएंगे। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान इस पर अपडेट साझा किया।
Rajinikanth की Jailer का बनने जा रहा सीक्वल
नेल्सन दिलीपकुमार ने एक इवेंट में रजनीकांत के साथ दौबारा काम करने की बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जेलर 2 के लिए टीम का निर्माण हो रहा हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पहले ही फाइनल हो गई है। साथ ही प्री-प्रोडक्शन फेज भी शुरू हो गया है। इस फिल्म का ऑफिशियल लॉन्च अक्टूबर के करीब किया जा सकता है।
क्या होगी Jailer 2 की स्टारकास्ट?
बता दें कि फिल्म जेलर में रजनीकांत ने रिटायर्ड जेलर की भूमिका निभाई थी। तो वहीं साउथ के सुपरस्टार शिवा राजकुमार और मोहनलाल ने कैमिया किया था। इसके अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, तमन्ना भाटिया आदि स्टार्स भी नजर आए थे। जेलर 2 की बात करें तो इस फिल्म के पहले पार्ट के सभी मुख्य कलाकारों की सीक्वल में वापसी होने की उम्मीद है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
रजनीकांत का वर्कफ्रर्ट ( Rajinikanth Workfront)
रजनीकांत की फिल्मों की बात करें तो वो फिलहाल अभी कुली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म साल 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा अभिनेता की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैयन’ इसी साल 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।