साउथ के दिग्गज कलाकार रजनीकांत(Rajinikanth) देर रात सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुए। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अभिनेता को ह्रदय में सूजन होने के कारण भर्ती कराया गया। फिलहाल अभिनेता की हालत(Rajinikanth Health Update) स्थिर है। खबरों की माने तो उन्हें दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। आज यानी दो अक्टूबर को अभिनेता की अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन का ट्रेलर लॉन्च भी किया जाना है। ऐसे में वो लॉन्च का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
अभिनेता के ह्रदय में सूजन (Rajinikanth Health Update)
73 वर्षीय रजनीकांत अब रिकवर कर रहे हैं। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 30 सितंबर को वो अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे। भर्ती होने का कारण उनके हृदय (महाधमनी) से निकलने वाली मुख्य रक्त वाहिका में सूजन होना था। इसका इलाज गैर-सर्जिकल, ट्रांसकैथेटर टेक्निक से किया गया। उनके महाधमनी में स्टेंट लगाया गया। आगे बुलेटिन में लिखा गया, प्रक्रिया अच्छे से हो गई है। रजनीकांत अभी स्थिर है और रिकवर हो रहे हैं। दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
रजनीकांत की आने वाली फिल्में (Rajinikanth Upcoming Films)
बता दें कि रजनीकांत की दो फिल्में जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 10 अक्टूबर को वेट्टैयन’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल और मंजू वारियर आदि कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। इसके अलावा रजनीकांत कुली की भी शूटिंग कर रहे हैं। लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्ट की गई कुली रजनीकांत की 171 वीं फिल्म है। इस फिल्म में नागार्जुन खलनायक के किरदार में नजर आएंगे।