आईपीएल 2025(IPL 2025) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आज यानी गुरुवार को टीम मैनेजमेंट ने ऐलान कर टीम की कमान रजत पाटीदार(Rajat Patidar) के हाथों में सौंपी है। बता दें कि कप्तानी की रेस में विराट कोहली(Virat Kohli) का नाम भी शामिल था। लेकिन टीम ने अंत में पाटीदार को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
RCB के आठवें कप्तान बने पाटीदार (Rajat Patidar RCB Captain 2025)
बता दें कि रजत पाटीदार 2021 से RCB की टीम का हिस्सा हैं । ऐसे में टीम ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें इस बार टीम का आठवां कप्तान बनाया। हालांकि साल 2021 में टीम से उन्हें रिलीज कर दिया गया था। लेकिन साल 2022 में वो बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में वापस आए थे।
Rajat Patidar का कप्तानी अनुभव
बता दें कि कप्तानी के लिए रजत पाटीदार का नाम पहले से ही सुर्खियों में बना हुआ था। RCB ने उन्हें इस बार के आईपीएल सीजन के लिए भी रिटेन किया था। रजत के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव भी है। मध्य प्रदेश टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। पाटीदार भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आए।
RCB का अब तक का सफर
बताते चलें कि बीते सीजन RCB की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। हालांकि वो एलिमिनेटर मुकाबले में बाहर हो गई। टीम ने टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल खेला। लेकिन ट्रॉफी तक का सफर अभी भी अधूरा है। इस बार के सीजन के लिए टीम ने रजत पाटीदार, विराट कोहली और यश दयाल को रिटेन किया था। IPL 2024 में टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस के पास थी। लेकिन RCB ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया। 40 साल के डु प्लेसिस इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे।