National

तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद के बाद राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जानें यहां

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर चल रहे विवाद के बीच राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने राज्य के बड़े मंदिरों के प्रसाद की जांच करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के तहत राजस्थान में बड़ें मंदिरों के प्रसाद की जांच की जाएगी। भजनलाल सरकार ने मंदिरों के प्रसाद की जांच के आदेश दिए हैं।

लड्डुओं के प्रसाद में जानवर की चर्बी

तिरुपति मदिंर में लड्डूओं का प्रसाद तैयार किया जाता है। रोज 3 लाख लड्डू बनाए जाते हैं और बांटे जाते हैं। लड्डूओं में बीफ की चर्बी, जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिला है। ये सब कुछ उस घी में मिला है, जिससे लड्डू तैयार किया जाता है। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रसाद के तौर पर इन लड्डूओं को न सिर्फ श्रद्धालुओं को बांटा गया, बल्कि भगवान को भी प्रसाद के तौर पर यह लड्डू चढ़ाया जाता है।

आंध्र प्रदेश की सियासत में तूफान

इस खुलासे के बाद आंध्र प्रदेश की सियासत में तूफान खड़ा हो गया है। आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, चंद्रबाबू नायडू की यह टिप्पणी कि उन्होनें सीएम के प्रसाद के रुप में घी के बजाय पशु तेल का इस्तेमाल किया, तिरुमाला की पवित्रता और प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक है। करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य देव वेंकटेश को कलंकित किया है।  हम सीएम चंद्रबाबू नायडू से मांग करते हैं यदि आपके आरोपों में कोई राजीनीतिक आयान नहीं है, यदि भावनाओं का राजनीतिकरण करने का आपका कोई इरादा नहीं है, तुरंत एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करें या फिर सीबीआई से जांच कराएं।

Back to top button