राजस्थान की सात सीटों में हुए उपचुनाव में रूझान आने शुरु हो गए हैं। बीजेपी का 5 सीटों पर कमल खिला है। एक सीट पर भारत आदिवासी उम्मीदवार को जीत मिली है। एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।
दौसा सीट पर कांग्रेस आगे
दौसा सीट पर कांग्रेस के दीन दयाल 2300 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा से आगे चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर निर्दलीय विपरा गोयल हैं।
खींवसर सीट पर बीजेपी जीती
बीजेपी के रेवंत राम डांगा ने 13,901 वोटों से चुनाव जीत लिया है।
झंझुनू में बीजेपी जीती
झंझुनू में बीजेपी के राजेंद्र भांबू जीत गए हैं। उन्होनें 42 हजार 848 वोटों से कांग्रेस के अमित ओला को हराया है।
चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी जीती
चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा ने चुनाव जीत लिया है। उन्हें 89,161 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं।
देवली उनियारा सीट पर बीजेपी जीती
वहीं बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने 41,141 वोटों के अंतर से विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है। दूसरे नंबर पर निर्दलीय नरेश मीणा और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के कस्तूर रहे हैं।
सलूंबर सीट पर बीजेपी जीती
वहीं बीजेपी की शांता अमृत लाल मीणा ने 1285 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही है।
रामगढ़ सीट पर बीजेपी जीती
वहीं रामगढ़ सीट पर उपचुनाव बीजेपी के प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने जीता है। उन्हें 1 लाख 8 हजार 811 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर कागंरेस के आर्यन और तीसरे नंबर पर निर्दलीय विजय चौधरी रहे हैं।