Raja Raghuvanshi Murder Weapon Recovered: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी समय के साथ-साथ सुलझ रही है। ये बात तो पक्की है कि राजा का मर्डर उनकी पत्नी सोनम (Sonam Raghuvanshi) और उसके साथियों ने मिलकर की थी। इसी बीच अब पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद हो गया है।
पुलिस ने इस मामले में सोनम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजा की लाश मेघालय में ही एक गहरी खाई से बरामद की गई थी। वो अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय आया था।
ये भी पढ़ें:- Video: मौत से पहले Raja Raghuvanshi का आखिरी वीडियो आया सामने, सोनम और तीन किलर्स भी दिखे साथ
इसी हथियार से की गई राजा की हत्या Raja Raghuvanshi Murder Weapon Recovered
पुलिस के अनुसार जिस हथियार से राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी वो हथियार बरामद किया जा चुका है। इसी हथियार से कई बार राजा पर हमला किया गया था। अब इसकी फोटो ( Murder Weapon Photo) भी सामने आ गई है। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि सबसे पहले राजा पर विशाल ने हमला किया था।
ये भी पढ़ें:- राजा रघुवंशी की दी गई नरबलि!, Sonam Raghuvanshi ने तंत्र-मंत्र की वजह से की पति की हत्या

राजा ने अपने आप को बचाने की पूरी कोशिश की
खबरों की माने तो राजा ने अपने आप को किलर्स से बचाने की काफी कोशिश की थी। इसी के चलते आकाश नाम के किलर की शर्ट पर खून के धब्बे भी देखने को मिले थे। पुलिस की माने तो आरोपियों ने ये हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से ही खरीदा था।
राजा के मर्डर के बाद से ही गायब थी सोनम
राजा की हत्या के बाद से ही सोनम गायब थी। राजा का शव मिलने के बाद सात जून को सोनम ने भी गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। इसके बाद मेघालय पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया। इस केस में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अब इस मामले में हत्या की असल वजह जानने में लगी है। क्या ये प्रेम प्रसंग का मामला था या फिर इस हत्या की वजह कुछ और ही थी।