National : राजा रघुवंशी की दी गई नरबलि!, Sonam Raghuvanshi ने तंत्र-मंत्र की वजह से की पति की हत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राजा रघुवंशी की दी गई नरबलि!, Sonam Raghuvanshi ने तंत्र-मंत्र की वजह से की पति की हत्या

Uma Kothari
2 Min Read
raja-raghuvanshi-murder-case SONAM RAGHUVANSHI

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi Murder case) में आए दिन नए खुलासे हो रहे है। ये हत्याकांड किसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। अब जो खुलासा हुआ है उसे सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे। सोनम(Sonam Raghuvanshi) ने तंत्र-मंत्र करके अपने पति राजा की हत्या की है।

साथ ही उसने राजा की नरबलि दी है। ये हम नहीं कह रहे है। ये आरोप सोनम पर राजा के बड़े भाई द्वारा लगाए गए है। राजा के बड़े भाई सचिन ने ये आरोप लगाया है कि राजा की सोनम और उसके परिवार ने नरबलि दी है। ये आम हत्या नहीं है।

Raja Raghuvansi sonam raghuvanshi news

ये भी पढ़ें:- इसी हथियार से की गई Raja Raghuvanshi की हत्या, सामने आई तस्वीर, इसने किया था पहला वार

Sonam Raghuvanshi ने तंत्र-मंत्र से की पति की हत्या!

सचिन की माने तो सोनम के पिता को दो बार हार्ट अटैक आ गया है। उनके अनुसार अपने पिता के चलते उसने राजा की नरबलि दी है। काले जादू की मदद से सोनम और उसके परिवार ने पिता की सेहत ठीक करने के लिए राजा की बलि दी। राजा की मौत से पहले सोनम के घरवालों ने उनकी उल्टी तस्वीर दीवार पर टांग रखी थी। बस यहीं से शक शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें:- Video: मौत से पहले Raja Raghuvanshi का आखिरी वीडियो आया सामने, सोनम और तीन किलर्स भी दिखे साथ

Raja Raghuvanshi की दी नरबलि

बता दें कि पुलिस पहले ही इस मामले में सोनम, कथित प्रेमी राज और तीन किलर्स को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोनम ने भी अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वो अपने पति की हत्या में शामिल थी। बता दें कि राजा के दूसरे भाई विपिन रघुवंशी ने ये दावा किया है कि सोनम और राज तो बस मोहरे थे। लेकिन असली साजिशकर्ता अभी तक सामने नहीं आए है।

Share This Article