National : Video: मौत से पहले Raja Raghuvanshi का आखिरी वीडियो आया सामने, सोनम और तीन किलर्स भी दिखे साथ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Video: मौत से पहले Raja Raghuvanshi का आखिरी वीडियो आया सामने, सोनम और तीन किलर्स भी दिखे साथ

Uma Kothari
3 Min Read
sonam-raghuvanshi-and-raja-raghuvanshi-last-video

Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi lLast Video: इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो राजा की का मौत से पहले का आखिरी वीडियो है। जो गलती से टूरिस्ट यूट्यूबर के कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो में राजा और सोनम जंगल में साथ-साथ चलते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि इसमें राजा के तीनों किलर्स भी दिखाई दे रहे है जो कपल के आगे चल रहे थे।

मौत से पहले Raja Raghuvanshi का आखिरी वीडियो आया सामने

दरअसल देव सिंह नाम के एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। देव की माने तो ये वीडियो 23 मई का है। ये वहीं दिन है जिस दिन राजा की हत्या हुई थी। अनजाने में देव के कैमरे में ये रिकॉर्ड हो गया। राजा हत्याकांड का मामला सुर्खियों में आने के बाद देव ने इन्हें पहचाना।

देव ने वीडियो साझा कर कैप्शन में बताया कि हाल ही में वो अपनी मेघालय ट्रिप की कुछ वीडियोज देख रहे थे। तभी उनकी नजर इसपर पड़ी। इस वीडियो में सोनम और राजा एक साथ नजर आ रहे है। तो वहीं एक और वीडियो में तीनों किलर्स कपल के आगे चल रहे थे।

नोंग्रियात गांव से लौट रहा था कपल

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए देव ने लिखा, “मैं 23 मई 2025 को मेघालय डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा पर गया था और वीडियो रिकॉर्ड किया था। कल मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के जोड़े की रिकॉर्डिंग मिली, सुबह करीब 9:45 बजे का समय था जब हम नीचे जा रहे थे और जोड़ा नोगरीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहा था। मुझे लगता है कि ये कपल की आखिरी रिकॉर्डिंग थी। और सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी जो राजा के पास मिली थी। मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी।”

तीनों किलर्स भी हुए कैमरे में कैद

आगे यूजर ने लिखा, “जब भी मैंने वीडियो में राजा को देखा, मुझे उसके बारे में बहुत बुरा लगा। वह सामान्य दिख रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके लिए क्या इंतजार कर रहा होगा। मेरे पास एक और वीडियो है जिसमें इंदौर के 3 अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं जिन्होंने जोड़े से 20 मिनट पहले यात्रा शुरू की थी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था।”

Share This Article