Highlight : उत्तराखंड : दिल्ली से आए मेहमानों पर कराई बारिश, आज से शुरू हुई सेवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दिल्ली से आए मेहमानों पर कराई बारिश, आज से शुरू हुई सेवा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand
पंतनगर: दिल्ली से आए मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत ऐसा कि मेहमानों पर बाकायदा बारिश कराई गई। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच नॉनस्टाप हवाई सेवा रविवार से शुरू हो गई। तय समय 1ः50 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-7324 71 यात्रियों को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची। यहां पहुंचने पर यात्रियों का तिरंगों और वाटर कैनन से स्वागत किया गया।

इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लगभग डेढ़ महीने पहले दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। प्राधिकरण और कंपनी के बीच सभी नियम, शर्तों पर सहमति के बाद इंडिगो प्रबंधन ने फ्लाइट शेड्यूल जारी करते हुए इस हवाई सेवा को 27 मार्च से शुरू करने की घोषणा की थी।

इंडिगो प्रबंधन ने देहरादून के लिए 1550 और दिल्ली के लिए 2799 रुपये (सभी करों सहित) किराये का दावा किया है जिसके प्रचार-प्रसार के लिए एयरपोर्ट और शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सामान्य फ्लाइट का यह न्यूनतम किराया है। बुकिंग पीरियड व यात्रियों की संख्या के अनुसार ही किराये को निर्धारित किया जाएगा।

Share This Article