उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. पिथौरागढ़ में हुई मूसलाधार बारिश से कई मार्ग बंद है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में रात को आवाजाही न करने की हिदायत दी है.
पहाड़ी से मलबा आने से कई मार्ग बंद
बता दें भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में कई जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं पिथौरागढ़ में थल- मुनस्यारी मार्ग हरड़िया के पास बंद है. इसके अलावा जौलजीबी – मुनस्यारी मार्ग धिंघरानी, रामगंगा- क्वीटी- मुनस्यारी मार्ग बनिक के पास बंद है. वहीं धारचुला – गुंजी मारग लखीमपुर के पास बन्द है.
मोटर मार्गों खोलने में आ रही परेशानी
फिलहाल सभी मोटर मार्गों को खुलवाने के लिए बीआरओ की टीम कोशिश कर रही है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं. जिसके चलते मार्ग खोलने को खोलने में समय लग सकता है. पुलिस प्रशासन लगातार यात्रियों से संवेदनशील इलाकों में अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दे रही है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बता दें मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है.